Chamba News: शनि मंदिर के पास कूड़े में रोजाना लगाई जा रही आग
चंबा। शनि मंदिर के पास खुले में कूड़ा जलाने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। अज्ञात लोग रात के अंधेरे में रोजाना कूड़े में आग लगा रहे हैं। इससे उठने वाला धुआं आसपास रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। हैरानी इस बात की है कि स्थानीय लोग इसके बारे में नगर परिषद चंबा को कई बार अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाए हैं। स्थानीय निवासी रोशन लाल, बलजीत सिंह, सुनील कुमार, हंसराज, केवल, सुरेंद्र, कमल कुमार और प्यार सिंह ने बताया कि जो लोग कूड़े में आग लगा रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पीसीबी के सहायक अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है। इस दिशा में जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।
#ChambaNewsHpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:56 IST
Chamba News: शनि मंदिर के पास कूड़े में रोजाना लगाई जा रही आग #ChambaNewsHpNews #VaranasiLiveNews
