Ballia News: 25 वार्डों में छठवें दिन नहीं उठा कूड़ा, आग लगाने से शहर की बिगड़ी हवा की गुणवक्ता

बलिया नगर पालिका कर्मचारियों के धरने के कारण शहर में पांच दिनों से कूड़े का उठान नहीं हो रहा है। शहर के अधिकांश चौक-चौराहों पर कचरा पटा है। दुकानदार बाजार में कचरे में आग लगा दे रहे है, कचरा से फैल रहे प्रदूषण से शहर की वायु गुणवक्ता खराब हो गई है। पिछले 12 घंटे में 125 से 165 से ऊपर है। अस्थमा, गम्भीर रोगियों की हालत खराब हो रही है। लोगों को गले मे खरास, सांस लेने में परेशानी हो रही है। शहर में कचरा से प्रदूषण पर काबू के लिए नगर पालिका परिषद की कोशिश फिलहाल नजर नहीं आ रही है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से स्थिति और विकट हो गई है। पांच दिनों से विशुनीपुर रोड, सिविल लाइन, रामपुर उदयभान, मालगोदाम रोड, जगदीशपुर, टाउनहाल, शहीद पार्क चौके, विजय सिनेमा रोड, जापलिनगंज चौराहों के साथ ही गली व मोहल्ले में गंदगी की बदबू से लोग परेशान है। कूड़े की ढेर के निकट से आवाजाही करने से लोग बचने लगे हैं। गंदगी से आजिज आम लोगों में नगर पालिका के प्रति उबाल देखने को मिल रहा है। व्यापारी आक्रोशित है। वहीं, चेरमैन संतकुमार मिठाई लाल गुप्ता व ईओ सुभाष कुमार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है।

#CityStates #Ballia #Varanasi #BalliaNews #BalliaLatestNews #BalliaNewsInHindi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ballia News: 25 वार्डों में छठवें दिन नहीं उठा कूड़ा, आग लगाने से शहर की बिगड़ी हवा की गुणवक्ता #CityStates #Ballia #Varanasi #BalliaNews #BalliaLatestNews #BalliaNewsInHindi #VaranasiLiveNews