Gurugram News: पांच एकड़ भूमि से साफ किया कचरा

मानेसर। नगर निगम मानेसर ने क्षेत्र में जमा लगभग 1.15 लाख टन पुराने कचरे को नौ महीने की मेहनत के बाद वैज्ञानिक तरीके से साफ कर दिया है। सेक्टर-8 की डंपिंग साइट और गांव गढ़ी में जमा कचरा अब प्रोसेस हो गया है। अब इन जगहों पर आने वाले नए कचरे को अलग करके जमा किया जाएगा, ताकि सफाई और बेहतर बनी रहे। नगर निगम आयुक्त प्रदीप सिंह ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों से यह संभव हो पाया है। डंपिंग साइट पर सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी और सुरक्षा कर्मियों की सक्रिय भूमिका ने प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाया। आयुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। संवाद

#GarbageClearedFromFiveAcresOfLand #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: पांच एकड़ भूमि से साफ किया कचरा #GarbageClearedFromFiveAcresOfLand #VaranasiLiveNews