राणा बलाचाैरिया मर्डर: गैंगस्टर डोनी बल का बड़ा दावा-खिलाड़ी नहीं था राणा... एक फोन काॅल बनी माैत की वजह

मोहाली में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान ऊना के शाही घराने से संबंध रखने वाले राणा बलाचौरिया की हत्या ने चंडीगढ़ के क्लब कारोबार से जुड़े रंगदारी नेटवर्क और गैंगवार की परतें फिर उधेड़ दी हैं। इस हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर डोनी बल ने दावा किया है कि राणा न तो कोई कबड्डी खिलाड़ी था और न ही प्रमोटर बल्कि वह लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया गैंग का गुर्गा था। डोनी के अनुसार, चंडीगढ़ के एक नामी क्लब से रंगदारी वसूली के लिए राणा ने लॉरेंस का फोन करवाया था और यही उसकी हत्या की सबसे बड़ी वजह बनी। डोनी ने एक निजी यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में कहा कि करीब ढाई महीने पहले राणा ने चंडीगढ़ के एक क्लब संचालक से लॉरेंस बिश्नोई का संपर्क कराया। फोन पर लॉरेंस ने क्लब संचालक से कहा था कि उसका गुर्गा हर महीने पैसे लेने आएगा और उसे इसमें हिस्सा देना होगा। डोनी का आरोप है कि राणा विरोधी गैंग को फाइनेंशियल तौर पर मजबूत कर रहा था। जो भी हमारे दुश्मनों को सपोर्ट करेगा या उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाएगा, उसका अंजाम यही होगा।

#Crime #Chandigarh #GangsterDonnieBal #RanaBalachoriyaMurder #LawrenceBishnoi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 09:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राणा बलाचाैरिया मर्डर: गैंगस्टर डोनी बल का बड़ा दावा-खिलाड़ी नहीं था राणा... एक फोन काॅल बनी माैत की वजह #Crime #Chandigarh #GangsterDonnieBal #RanaBalachoriyaMurder #LawrenceBishnoi #VaranasiLiveNews