Azamgarh News: भाई के चालीसवें में शामिल होने आजमगढ़ आएगा गैंगस्टर अबू सलेम, बांबे हाईकोर्ट से मिली पैरोल
जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर अबू सलेम अपने बड़े भाई के चालीसवें में शिरकत करेगा। बांबे हाईकोर्ट ने उसे दो दिन की पैरोल दी है। सरायमीर के थानाध्यक्ष निहार नंदन ने बताया कि बांबे हाईकोर्ट से अबू सलेम को पैरोल मिलने की जानकारी मिली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अबू सलेम के बड़े भाई अबू हकीम उर्फ चुनचुन का 14 नवंबर 2025 को सरायमीर के पठानटोला स्थित आवास पर निधन हो गया था। इसके बाद अबू सलेम ने परिवार से मिलने और चालीसवें में शामिल होने की अनुमति मांगी थी। अबू सलेम 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों और एक बिल्डर की हत्या के मामले में दोषी है। जेल में सजा काट रहा है। इससे पहले अक्तूबर 2007 में अपनी मां के निधन पर आजमगढ़ आया था। मां के अंतिम संस्कार व चालीसवें में शामिल हुआ था। परिवार के अनुसार अबू सलेम चार भाइयों में दूसरे नंबर का है। उसका भाई अबू जैश लखनऊ और एजाज आजमगढ़ के मुबारकपुर में रहता है। दिवंगत अबू हकीम सरायमीर में रहता था।
#CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #CrimeNews #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 01:06 IST
Azamgarh News: भाई के चालीसवें में शामिल होने आजमगढ़ आएगा गैंगस्टर अबू सलेम, बांबे हाईकोर्ट से मिली पैरोल #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #CrimeNews #UpNews #VaranasiLiveNews
