Ganga Vilas: 32 स्विस मेहमानों को लेकर 8 को बनारस पहुंचेगा क्रूज, 13 को PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी

दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर सफर कर रहे गंगा विलास क्रूज की रफ्तार कोहरे ने धीमी कर दी है। 32 स्विस मेहमानों को लेकर वाराणसी आ रहा यह क्रूज अब आठ जनवरी को यहां पहुंचेगा। गुरुवार को यह जलयान डोरीगंज की सीमा में प्रवेश कर गया। जल परिवहन की सबसे लंबी और रोमांचकारी रिवर क्रूज यात्रा को पीएम मोदी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे। इस क्रूज को छह जनवरी को वाराणसी पहुंचना था, मगर कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के चलते विदेशी मेहमानों को लेकर कोलकाता से रवाना हुआ जलयान अब दो दिन की देरी से यानी आठ जनवरी को वाराणसी पहुंचेगा। आठ जनवरी को रविदास घाट पर मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। काशी की गलियों का भ्रमण करेंगे सैलानी काशी प्रवास के दौरान उनके लिए खास व्यवस्था की गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती के साथ ही सैलानी काशी की गलियों का भी भ्रमण करेंगे। इसके बाद यह क्रूज 13 जनवरी को 3200 किलोमीटर के जलमार्ग की यात्रा पर रवाना होगा। जलयान में सवार 32 विदेशी मेहमानों को डिब्रुगढ़ की यात्रा कराएगा।

#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #GangaVilas #GangaVilasCruise #VaranasiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 13:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ganga Vilas: 32 स्विस मेहमानों को लेकर 8 को बनारस पहुंचेगा क्रूज, 13 को PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #GangaVilas #GangaVilasCruise #VaranasiNews #VaranasiLiveNews