Magh 2026: माघ में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और माघी पूर्णिमा के स्नान; पवित्र मास में 17 व्रत- त्योहार

हिंदू धर्म में माघ मास की अनंत महिमा है। इस मास में भगवान श्रीविष्णु, सूर्यदेव और मां गंगा की पूजा आराधना का विशेष फल मिलता है। तीर्थों में स्नान, दान-पुण्य और आराध्य देवों की पूजा को फलदायी माना गया है। इस मास में पवित्र स्नान मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा के स्नान पड़ेंगे। स्नान तिथियों के अलावा 17 व्रत और त्योहार पड़ेंगे। सनातनी पंचांग के अनुसार 11वां महीना माघ है। मान्यता है कि इस मास में स्नान-दान, देवी-देवता की पूजा का अश्वमेघ यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है। इस मास में माघ महीने में प्रयाग, हरिद्वार, वाराणसी, नासिक, उज्जैन जैसे पवित्र स्थानों पर स्नान-दान करने और प्रयागराज में माघ मेला में कल्पवास करने की मान्यता है। पंचांगों के अनुसार माघ मास की शुरुआत पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ। जबकि इस मास का पहला स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी को है। इसके बाद मौनी अमावस्या 18 जनवरी, वसंत पंचमी 23 जनवरी, माघी पूर्णिमा स्नान 31 जनवरी को पड़ेगा। मान्यता है कि माघ मास में सूर्यदेव की पूजा-आराधना करने से जीवन में पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है। इसी माह में सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं।

#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #MauniAmavasya2026 #Magh2026 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Magh 2026: माघ में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और माघी पूर्णिमा के स्नान; पवित्र मास में 17 व्रत- त्योहार #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #MauniAmavasya2026 #Magh2026 #VaranasiLiveNews