Shahdol News: आदिवासियों के नाम पर फाइनेंस करवाकर महंगे दामों में बेच रहे थे गाड़ियां, चार आरोपी हिरासत में

आदिवासी और गरीब लोगों के नाम पर नए वाहन फाइनेंस कराकर उन्हें अधिक दाम में बेचने वाले एक संगठित गिरोह का सिंहपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक कार सहित कुल 14 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लंबे समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं। बारीकी से जांच के बाद पुलिस को इस गिरोह तक पहुंचने में सफलता मिली। मामले की शुरुआत 25 दिसंबर 2024 को हुई, जब सिंहपुर निवासी अनवर अली ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि सिंहपुर निवासी रवीन्द्र गुप्ता और रवि सोनी अपने साथियों अभयराज द्विवेदी, नुमान खान, मोहित बैगा और जयकुमार राव के साथ मिलकर आसपास के गरीब और आदिवासी लोगों को मोटर साइकिल फाइनेंस कराने का झांसा देते थे। इसके बाद उनके नाम पर शहडोल और आसपास की वाहन एजेंसियों से मोटर साइकिलें फाइनेंस कराई जाती थीं, जिन्हें बाद में अधिक दाम पर अन्य लोगों को बेच दिया जाता था। ये भी पढ़ें:Bhopal News:इंदौर हादसे के बाद भोपाल अलर्ट मोड में, पानी व्यवस्था बदलेगी, 15 साल पुरानी पाइप हटेंगी,जांच शुरू पुलिस ने थाना सिंहपुर में अपराध दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 और 316 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी ऐसे जरूरतमंद लोगों को तलाशते थे, जिन्हें वाहन की आवश्यकता होती थी। उन्हें लालच देकर फाइनेंस की प्रक्रिया पूरी कराई जाती थी। इस पूरे नेटवर्क की योजना रवीन्द्र गुप्ता और अभयराज द्विवेदी द्वारा बनाई जाती थी। प्रकरण में रवीन्द्र गुप्ता, अभयराज द्विवेदी, रवि सोनी और मोहित बैगा को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि यह गिरोह शहडोल के अलावा उमरिया, डिंडौरी और अनूपपुर सहित अन्य जिलों में भी वाहन बेच चुका है। मामले में फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों और वाहन एजेंसियों की संभावित मिलीभगत की भी जांच की जा रही है।

#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol #VehicleFinance #SuperintendentOfPolice #BankFinance #SinghpurPoliceStation #TwoWheelerSeized #VehicleAgency #IndianPenalCode #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 10:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahdol News: आदिवासियों के नाम पर फाइनेंस करवाकर महंगे दामों में बेच रहे थे गाड़ियां, चार आरोपी हिरासत में #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol #VehicleFinance #SuperintendentOfPolice #BankFinance #SinghpurPoliceStation #TwoWheelerSeized #VehicleAgency #IndianPenalCode #VaranasiLiveNews