Palwal News: पुलिस पर जुआरियों ने किया हमला, एसआई का सिर फोड़ा, वर्दी भी फाड़ी

छापा मारने गई थी पुलिस, तीन आरोपी गिरफ्तार, 16 नामजद व 10-15 अज्ञात पर केस दर्जसरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले के तहत केस किया दर्ज, फरार आरोपियों की तलाश में दी जा रही दबिशसंवाद न्यूज एजेंसीपलवल। सदर थाना क्षेत्र के गांव पिंगोड़ में मंगलवार रात जुआ खेलने की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर जुआरियों ने हमला कर दिया। हमले में एसआई राशिद खान घायल हो गए। पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से पकड़ लिया और बुधवार को उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान ईश्वर, बिजेंद्र और पवन के रूप में हुई है। बाकी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिनकी तलाश के लिए दबिश जारी है।पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देशन में चल रहे अभियान 'होगा हर अपराधी का हिसाब' के तहत सदर थाना प्रभारी पी/डीएसपी साहिल ढिल्लों की निगरानी में टीम अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम एसआई राशिद खान को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव पिंगोड़ में सचिन के प्लॉट पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसआई राशिद ने तत्काल कार्रवाई की। टीम में शामिल सिपाही नीरज, ईएएसआई अकबर और सरकारी वाहन चालक एसपीओ वीरेंद्र के साथ वे सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस ने प्लॉट पर दबिश दी, वहां मौजूद करीब 30 से 35 जुआरी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर ईश्वर, बिजेंद्र और पवन को मौके पर पकड़ लिया और उनके कब्जे से 2,220 रुपये नकद व ताश के पत्ते बरामद किए गए।पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही थी कि तभी गांव का ही गोलू नामक युवक साथियों के साथ मौके पर आ धमका। उन्होंने आते ही एसआई राशिद खान पर हमला कर दिया। गोलू ने वहीं पड़ा पत्थर उठाकर एसआई के सिर पर वार किया जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। इस हमले में उनकी वर्दी भी फट गई। इसके बाद हमलावरों ने मिलकर पकड़े गए तीनों आरोपियों को छुड़ा लिया, बरामद रकम छीन ली और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हालांकि, बाद में फिर पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया।हमले के बाद घायल एसआई राशिद खान का उपचार कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पी/डीएसपी साहिल ढिल्लों स्वयं टीम सहित मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में 16 नामजद व 10-15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुआ खेलने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, जानलेवा हमला करने सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।थाना प्रभारी ने बताया कि ईश्वर, बिजेंद्र और पवन को दोबारा गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं, मुख्य आरोपी गोलू समेत अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि होगा हर अपराधी का हिसाब अभियान के तहत अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही सभी फरार आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

#GamblersAttackedThePolice #BrokeTheHeadOfTheSIAndToreHisUniform. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Palwal News: पुलिस पर जुआरियों ने किया हमला, एसआई का सिर फोड़ा, वर्दी भी फाड़ी #GamblersAttackedThePolice #BrokeTheHeadOfTheSIAndToreHisUniform. #VaranasiLiveNews