Varanasi News: रास्ते के अभाव में रुकी शव यात्रा, पुलिस व प्रशासन के हस्तक्षेप से हुआ अंतिम संस्कार

वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर राजभर बस्ती में रास्ते के अभाव में मृत बुजुर्ग का शव दाह संस्कार के लिए नहीं निकाला जा सका। इससे आक्रोशित परिजन शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिए। मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची तो मौके पर बड़ागांव पुलिस के साथ एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार एवं राजस्व विभाग की टीम पहुंची और परिजनों को सोमवार तक रास्ते की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। इसके बाद वैकल्पिक रास्ते से शव यात्रा निकलवाई गई। क्या है पूरा मामला बस्ती निवासी जीरा देवी (85) पत्नी स्व. रामराज की शुक्रवार को दोपहर बाद मौत हो गई। आसपास निकलने के लिए रास्ता न होने से परेशान परिजन शनिवार को धरना प्रदर्शन करने की तैयारी करने लगे, इसकी सूचना मिलते ही एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार बड़ागांव, सिंधोरा पुलिस एवं पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे। राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में परिजनों से उनकी समस्या की जानकारी ली। इसे भी पढ़ें;Ghazipur Double Murder: सिर से चेहरे तक वार, सौरभ की फूटी थी आंख; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #CrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 16:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: रास्ते के अभाव में रुकी शव यात्रा, पुलिस व प्रशासन के हस्तक्षेप से हुआ अंतिम संस्कार #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #CrimeNews #VaranasiLiveNews