Noida News: शहर में गोवा जैसा हादसा न हो, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
- हर होटल, क्लब, रेस्टोरेंट व मैरिज लॉन में होंगे इमरजेंसी इंचार्ज नियुक्त, जिला प्रशासन को देनी होगी सूची- क्रिसमस व नववर्ष से पहले बनानी होगी कार्ययोजना माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। होटल, क्लब, रेस्टोरेंट समेत सभी मैरिज लॉन प्रंधंबकों को इमरजेंसी इंचार्ज नियुक्त करना होगा। इनके नाम की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी। यह कार्ययोजना क्रिसमस व नववर्ष से पहले तैयार करनी है। साथ ही, कोई भी कार्यक्रम के आयोजन से पहले सक्षम अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। ताकि नोएडा व ग्रेनो में गोवा जैसा हादसा न हो। जिला अधिकारी ने सोमवार को सेक्टर- 27 स्थित कैंप कार्यालय में होटल, क्लब, रेस्टोरेंट संचालकों और मैरिज लॉन प्रबंधकों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करना, संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारी को मजबूत करना और जनसुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार की दुर्घटना, आगजनी और आपदा को रोकना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संचालकों को निर्देश दिया कि अग्निशमन उपकरण पूरी तरह कार्यशील रहें, इमरजेंसी एग्जिट सुचारू हों, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था मजबूत हो, पार्किंग और भीड़ प्रबंधन व्यवस्थित रखा जाए, एंट्री व एग्जिट गेट पर लाइटिंग साइनेज अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, ताकि मार्ग दूर से ही स्पष्ट दिख सके। साथ ही प्राथमिक उपचार सामग्री, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और दिव्यांगजन-अनुकूल सुविधाओं की उपलब्धता अनिवार्य बताई। बैठक में पुलिस विभाग, विद्युत सुरक्षा विभाग, अग्निशमन विभाग, आबकारी विभाग और आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।
#Sfdg #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:09 IST
Noida News: शहर में गोवा जैसा हादसा न हो, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन #Sfdg #VaranasiLiveNews
