Bareilly News: आईडीएपीएल 31 से, चिकित्सक लगाएंगे चौके-छक्के

भोजीपुरा स्थित मैदान पर होगी प्रतियोगिता, आठ पुरुष व तीन महिला टीमें लेंगी हिस्सा बरेली। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) बरेली ब्रांच में शनिवार को आईडीए प्रीमियर लीग (आईडीएपीएल) 2026 की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। आईडीएपीएल के सातवें सीजन की आधिकारिक घोषणा के साथ ही टूर्नामेंट से जुड़ी ट्रॉफियों को सदस्यों के समक्ष पेश किया गया। आईडीएपीएल गवर्नर डॉ. अविजित जौहरी ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन 31 जनवरी और एक फरवरी को भोजीपुरा स्थित एसआरएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान पर किया जाएगा। सभी मुकाबले लेदर बॉल से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में आठ पुरुष व तीन महिला टीमें भाग लेंगी। हर वर्ग में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया जाएगा। बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर और बेस्ट विकेटकीपर के लिए अलग-अलग पुरस्कार भी रखे गए हैं। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. राहुल वोहरा, सचिव डॉ. अवधेश गंगवार, कोषाधिकारी डॉ. रवि सक्सेना, डॉ. अमित सक्सेना, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. कार्तिकेय, डॉ. नैन्सी, डॉ. सज्जन सिंह, डॉ. आमिर सैफी आदि मौजूद रहे। संवाद

#FromIDAPL31 #DoctorsWillHitFoursAndSixes. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: आईडीएपीएल 31 से, चिकित्सक लगाएंगे चौके-छक्के #FromIDAPL31 #DoctorsWillHitFoursAndSixes. #VaranasiLiveNews