Friendship Tips: लड़ाई के बाद सहेली दोस्ती करना चाहती है? दूसरा मौका देने से पहले जानें ये जरूरी बातें

मेखला गुप्ता दोस्ती वह अनमोल रिश्ता है, जिसे हम चुनते हैं, खासकर लड़कियों के लिए। सहेली सिर्फ दोस्त नहीं, दिल का हिस्सा होती है। लेकिन कभी-कभी गलतफहमी या लड़ाई के बाद यह रिश्ता टूट जाता है, जिससे दिल में खालीपन, दुख और सवाल पैदा होते हैं। मगर जब वही सहेली पछतावे के साथ वापस दोस्ती जोड़ने आए, तब ऐसे में आपके सामने भावनाओं का तूफान उठता है- “क्या फिर से मौका दिया जाए” इस स्थिति में धैर्य, ईमानदारी और सही संवाद ही समझदारी भरा कदम साबित हो सकते हैं। पहले खुद से पूछें “मैं क्या चाहती हूं” यह सवाल सबसे पहले खुद से पूछें, क्योंकि वही थी, जो रिश्ता तोड़कर गई थी। अगर आपका दिल हां कहता है तो आप एक मौका दे सकती हैं। लेकिन अगर लगता है कि रिश्ता दोबारा जुड़ने से आपके मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान होगा तो यह बात साफ और सम्मानपूर्वक उसे बताएं, बिना क्रोध या दोषारोपण के। दोस्ती भावनात्मक होने के साथ-साथ संवेदनशील भी होती है। इसलिए बातचीत फोन या चैट पर नहीं, बल्कि शांत, सुरक्षित माहौल में आमने-सामने करें। शुरुआत में आरोप न लगाएं और मैं का उपयोग करें। “तुम हमेशा”, “तुमने ऐसा किया” जैसे वाक्यों का उपयोग करने से बचें।

#Relationship #National #FriendshipTips #Friends #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 10:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Friendship Tips: लड़ाई के बाद सहेली दोस्ती करना चाहती है? दूसरा मौका देने से पहले जानें ये जरूरी बातें #Relationship #National #FriendshipTips #Friends #VaranasiLiveNews