Bareilly News: नाम बदलकर दोस्ती, अब शादी से इन्कार का आरोप

बरेली। बदहवास हालत में बारादरी थाने पहुंची युवती ने प्रेमी पर धर्म और पहचान छिपाकर शादी का झांसा देने और यौन शोषण करने का आरोप लगाया। युवती ने पहले तहरीर दी और शाम को कार्रवाई से इन्कार करने लगी। युवती ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को बताया कि एक समारोह में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी। दोनों में पहले दोस्ती और कुछ समय बाद प्यार हो गया। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार होटल में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। अब उसे पता चला कि युवक का असली नाम और धर्म दूसरा है। पीड़िता ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि युवती ने तहरीर दी थी, लेकिन कुछ ही घंटे बाद आकर उसे वापस ले लिया। युवती का कहना है कि वह उसी प्रेमी से शादी करेगी। उसका प्रेमी भी शादी के लिए राजी है, लेकिन उसके परिजन नहीं मान रहे हैं। ब्यूरो

#FriendshipByChangingName #NowAccusedOfRefusingToMarry #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 03:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: नाम बदलकर दोस्ती, अब शादी से इन्कार का आरोप #FriendshipByChangingName #NowAccusedOfRefusingToMarry #VaranasiLiveNews