Sagar News: दोस्त की पत्नी को बहाने से बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, तीनों आरोपी भेजे गए जेल

शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में मानवता और दोस्ती को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने ही दोस्त की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए उसकी 28 वर्षीय पत्नी को न केवल अगवा किया, बल्कि तीन दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। काम के बहाने ले गया, कमरे में रखा बंधक पुलिस के अनुसार, पीड़िता का पति पिछले कुछ दिनों से किसी मामले में जेल में बंद था। इसी दौरान पति का मित्र देवा विश्वकर्मा (26 वर्ष), जिसका घर पर पहले से आना-जाना था, महिला के पास पहुंचा। वह किसी जरूरी काम का बहाना बनाकर महिला को अपने साथ ले गया। आरोपी उसे अपने दोस्त प्रकाश और रवि अहिरवार के कमरे पर ले गया। वहां उसने महिला के साथ गलत काम किया। आरोपियों ने महिला को तीन दिनों तक कमरे में ही कैद रखा। ये भी पढ़ें-खाकी की कोशिशों को मिला समय का साथ, बलि की वेदी से 22 दिन बाद घर लौटा अपहृत मासूम; कैसे बची जान पति के बाहर आते ही खुला राज पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भाग निकली। बीते दिन जब महिला का पति जेल से छूटकर घर आया, तब पीड़िता ने आपबीती सुनाई। इसके बाद दंपती तुरंत मोतीनगर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। तीनों आरोपी भेजे गए जेल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल दबिश दी और मुख्य आरोपी देवा विश्वकर्मा सहित उसके साथी रवि और प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया है।

#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sagar #WomanRaped #HeldCaptiveAndRaped #SagarPolice #SagarCrime #SagarRapeCase #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 10:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sagar News: दोस्त की पत्नी को बहाने से बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, तीनों आरोपी भेजे गए जेल #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sagar #WomanRaped #HeldCaptiveAndRaped #SagarPolice #SagarCrime #SagarRapeCase #VaranasiLiveNews