पति नहीं दोस्त ने किया मर्डर: अमृतसर में महाराष्ट्र की महिला की हत्या में नया खुलासा... अक्षय कैसे बना गणेश?

अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास धर्मशाला में सविता सोनकर की हत्या मामले में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। महाराष्ट्र के ठाणे की महिला सविता सोनकर की हत्या उसके पति गणेश सोनकर ने नहीं बल्कि दोस्त अक्षय राठौर ने की है। सविता अपने दोस्त अक्षय के साथ अमृतसर आई थी। सविता की हत्या करने के बाद मंगलवार को अक्षय ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी थी। पुलिस जांच में पता चला है कि अक्षय ने अपनी पहचान छिपाकर धर्मशाला में कमरा लिया था। अक्षय ने शनिवार को धर्मशाला में कमरा लेने के लिए गणेश सोनकर नाम के व्यक्ति का आधार कार्ड दिया था। यह बात पुलिस की ओर से की गई जांच में सामने आई है। हालांकि इससे पहले पुलिस यह मान कर जांच कर रही थी कि गणेश (अक्षय) सविता का पति है, लेकिन अब मामले में नया खुलासा हुआ है। एसीपी रिषभ भोला ने बताया कि अक्षय के खिलाफ सरिता की हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया था। लेकिन बाद में मंगलवार की शाम अक्षय का शव भी जंडियाला गुरु रेलवे ट्रेक से बरामद कर लिया गया। दोनों के परिवारों को सूचित किया गया है। लेकिन अभी तक हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। एसीपी ने बताया रविवार की रात धर्मशाला के एक कमरे से महाराष्ट्र के ठाणे में रहने वाली सविता सोनकर की लाश बरामद की गई थी। महिला के शव पर निशान मिले थे। आशंका जताई जा रही है कि सविता की हत्या गला दबाकर की गई थी। इसके बाद आरोपी अक्षय वहां से फरार हो गया। जांच में पता चला है कि अक्षय ने सविता और अक्षय राठौर ने किसी गणेश नाम के व्यक्ति का पहचान पत्र देकर धर्मशाला में कमरा लिया था। कमरे में सविता की हत्या कर अक्षय फरार हो गया। पुलिस ने महाराष्ट्र में रहने वाले दोनों के परिवारों के सूचना दे दी है। उनके यहां पहुंचने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।

#Crime #Amritsar #Chandigarh-punjab #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पति नहीं दोस्त ने किया मर्डर: अमृतसर में महाराष्ट्र की महिला की हत्या में नया खुलासा... अक्षय कैसे बना गणेश? #Crime #Amritsar #Chandigarh-punjab #VaranasiLiveNews