Haridwar News: नौकरी दिलाने, स्कूल में साझेदारी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने और प्ले स्कूल में साझेदारी का झांसा देकर एक महिला से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गाजियाबाद निवासी एक स्कूल संचालक और उसकी सहयोगी ने पहले नौकरी का भरोसा दिलाया, फिर पार्टनर बनाया और बाद में शिक्षा के नाम पर अवैध कारोबार में फंसाकर रकम हड़प ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार, लक्ष्मी नेगी पत्नी दीपक रावत निवासी संदेश नगर कनखल ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने ओएलएक्स पर लर्निंग ट्विस्ट नाम की संस्था का विज्ञापन देखा था, जिसमें महिला अध्यापक की आवश्यकता बताई गई थी। आठ मई 2024 को संपर्क करने पर खुद को डायरेक्टर बताने वाले राजीव कुमार और प्रिंसिपल बताने वाली रीना तोमर से बातचीत हुई। इंटरव्यू के बाद उसे प्रिंसिपल पद का प्रस्ताव दिया और बाद में पार्टनरशिप के लिए राजी किया। आरोप है कि स्कूल खोलने और संचालन के नाम पर अलग-अलग तारीखों में बैंक ट्रांसफर और यूपीआई के जरिए उससे लाखों रुपये ले लिए गए। आरोप है कि स्कूल के उद्घाटन के बाद बीएड और अन्य सीटों की खरीद-फरोख्त से कमाई की बात कही। बाद में अन्य पीड़ितों के स्कूल पहुंचकर हंगामा करने पर उसे ठगी का एहसास हुआ। राजीव ने करीब 14 लाख लेना स्वीकार किया और वापसी के लिए तीन चेक दिए, लेकिन वे बाउंस हो गए। दोबारा पैसे मांगने पर उसे गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#FraudWorthLakhsInTheNameOfProvidingJobsAndPartnershipInSchools #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: नौकरी दिलाने, स्कूल में साझेदारी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी #FraudWorthLakhsInTheNameOfProvidingJobsAndPartnershipInSchools #VaranasiLiveNews