Cyber Crime: टेलीग्राम पर आया लिंक, वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगे 11.10 लाख, रिपोर्ट दर्ज
अलीगढ़ के गोधा क्षेत्र में युवक से वर्क फ्रॉम होम कराने के नाम पर साइबर ठगों ने 11.10 लाख रुपये ठग लिए गए। इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गोधा के गांव वीरपुर छबीलगढ़ी के नितेश कुमार ने बताया कि उसके पास टेलीग्राम आईडी पर एक लिंक आया था, जिसमें वर्क फ्रॉम होम के नाम पर घर रहकर ही कमाई का ऑफर था। जब उसने लिंक खोला तो उसमें बताया गया कि आपको कुछ टास्क पूरे करने होंगे। लालच में वह उस ग्रुप से जुड़ गया। वेबसाइट पर टास्क खेलने के लिए पहले उससे नौ हजार 499 रुपये का रिचार्ज कराया गया। इसके बाद फिर आगे बढ़ते प्रोडक्ट को रेटिंग देने का टास्क पूरा करने पर रिचार्ज की धनराशि एक प्रतिशत बढ़ जाती थी। इस तरह आरोपियों ने धीरे-धीरे उससे कई अलग-अलग खातों में 11 लाख 10 हजार 875 रुपये डलवा लिए। उसने अपने रुपये वापस मांगने की बात कही तो उधर से सिक्योरिटी फीस, जीएसटी चार्ज के नाम पर टहलाया जाने लगा। बाद में उसे ब्लॉक कर दिया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी के अनुसार मामले में रिपोर्ट दर्जकर खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।
#CityStates #Aligarh #WorkFromHome #CyberFraudNews #FraudByTelegram #CyberCrime #AligarhNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:49 IST
Cyber Crime: टेलीग्राम पर आया लिंक, वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगे 11.10 लाख, रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Aligarh #WorkFromHome #CyberFraudNews #FraudByTelegram #CyberCrime #AligarhNews #VaranasiLiveNews
