बुंदेलखंड में फर्जीवाड़ा: चुपके से ली बीमा की रकम, एमपी के लोगों ने यूपी में कराया इंश्योरेंस; जानें सच...
लखनऊ में बुंदेलखंड में वन विभाग, नदी और रेलवे की जमीन पर बीमा लेने वाले वसूली और जेल जाने के डर से दहशत में हैं। हालांकि अब भी 30 से 65 पालिसी लेकर करोड़ों रुपये डकारने वालों से वसूली करना प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रहा है। महोबा में बघौरा में कई महिलाओं ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिये लाखों रुपये का क्लेम लिया है। यहां बाहरी व्यक्ति के पहुंचते ही उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगती हैं। यहां मिली सुनीता से जैसे ही रजनी का नाम पूछा तो वह जवाब देती है कि इस नाम का घर में कोई है ही नहीं। झांसी के सिमरधा निवासी रिंकिल ने डगरवाह की बंजर जमीन पर 1.04 लाख की बीमा क्लेम लिया है। इसी तरह डंगरवाह में ही खाता संख्या 458 की जमीन देवेंद्र गुप्ता, धनीराम, मुदित सहित 17 लोगों के नाम दर्ज है। इस पर पूनम देवी ने 1.07 लाख और पूनम के पति रामजी तिवारी ने 1.07 लाख रुपया बीमा ले लिया। इन दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। ऐसे में पूनम ने घर छोड़ दिया है। रिपोर्ट दर्ज होने वाले में 1.09 लाख का क्लेम लेने वाले राममूर्ति भी शामिल हैं। गांव के लोगों ने बताया कि दो दिन से वे भी घर छोड़कर कहीं चले गए हैं। इन गांवों में गाड़ी रुकते ही लोग तितर बितर होने लगते हैं। बीमा लेने वाले परिवार के लोग बातचीत में कोई न कोई बहाना बताते हैं। सफाई देते हैं कि उनके खाते में रकम गलती से गई है। यह भी कहते हैं कि खाते में आए रुपये तो खर्च हो गए हैं।
#CityStates #Lucknow #UpNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 09:18 IST
बुंदेलखंड में फर्जीवाड़ा: चुपके से ली बीमा की रकम, एमपी के लोगों ने यूपी में कराया इंश्योरेंस; जानें सच... #CityStates #Lucknow #UpNewsToday #VaranasiLiveNews
