हैदराबाद: यूनिफॉर्म को लेकर सहपाठी बनाते थे मजाक, चौथी के छात्र ने दे दी जान
तेलंगाना की राजधानीहैदराबाद के राजेंद्र रेड्डी नगर कॉलोनी में मंगलवार शाम निजी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 9 साल के छात्र ने आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक प्रशांत स्कूल में साथ पढ़ने वाले बच्चों की बुलिंग से परेशान था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम स्कूल से लौटने के बाद प्रशांत बिना कपड़े बदले और बैग उतारे सीधे घर के बाथरूम में चला गया। वहां उसने स्कूल आईडी कार्ड की डोरी को बाथरूम में लगी बाइंडिंग वायर से बांधकर फांसी लगा ली। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर परिजनों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो प्रशांत फंदे से लटका मिला। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्लासमेट्स स्कूल यूनिफॉर्म का मजाक बनाते थे पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रशांत एक निजी स्कूल में पढ़ता था। उसके क्लासमेट्स अक्सर स्कूल यूनिफॉर्म सही तरीके से न पहनने को लेकर उसे चिढ़ाते थे। पुलिस इसी एंगल से मामले की जांच कर रही है। ये भी पढ़ें:किशोर ने नौवीं मंजिल से कूदकर दी जान: मां बोली- मेरा लाल आत्महत्या नहीं कर सकताउसकी हत्या हुई है पिता बोले-बेटा बिल्कुल नार्मल था प्रशांत के पिता शंकर अपार्टमेंट में चौकीदार के रूप में काम करते हैं। इससे पहले वे उसी स्कूल में ड्राइवर थे, जहां प्रशांत पढ़ता था। प्रशांत उनके दो बेटों में सबसे छोटा था। पिता शंकर ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पूरी तरह सामान्य था और उन्हें किसी तरह की परेशानी की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने पिता का बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
#IndiaNews #National #Hyderabad #Student #Student suicide #SchoolUniform #Student uniform #हैदराबाद #छात्र #छात्रआत्महत्या #स्कूलयूनिफॉर्म #छात्रयूनिफॉर्म #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 05:37 IST
हैदराबाद: यूनिफॉर्म को लेकर सहपाठी बनाते थे मजाक, चौथी के छात्र ने दे दी जान #IndiaNews #National #Hyderabad #Student #Student suicide #SchoolUniform #Student uniform #हैदराबाद #छात्र #छात्रआत्महत्या #स्कूलयूनिफॉर्म #छात्रयूनिफॉर्म #VaranasiLiveNews
