बरेली बवाल: मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ चौथी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल, पुलिस ने 12 लोगों को बनाया आरोपी

बरेली में मौलाना तौकीर रजा समेत 12 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चौथी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। मौलाना तौकीर के आह्वान के बाद 26 सितंबर को शहर में जगह-जगह बवाल हुआ था। पुलिस टीम पर हमले कर पेट्रोल बम फेंके गए थे। कुछ स्थानों पर उपद्रवियों ने पुलिस से हथियार भी छीन लिए थे। उसी दिन कोतवाली क्षेत्र में जिला पंचायत कार्यालय के पास भी खुराफातियों बवाल किया था। बिहारीपुर चौकी प्रभारी शिवम कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचक दरोगा गौरव अत्री ने मामले में चार्जशीट लगाई है। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि विवेचक ने मौलाना तौकीर समेत 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। कोतवाली पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा खां, नदीम खां, समीर अली, नफीस, फरहान रजा खां, सफीले अहमद, आरिफ, नदीम, अफजाल बेग, मुनीर इदरीशी, अनीस सकलैनी और फरहद के खिलाफ चार्जशीट लगाई है। हालांकि, इस मामले में मौलाना तौकीर रजा, अनीस और नफीस को जमानत मिल चुकी है। अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। बता दें कि बवाल के मामले में अब तक चार चार्जशीट दाखिल हो चुकी हैं।

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #MaulanaTauqeerRaza #Police #Crime #BareillyViolence #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 07:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली बवाल: मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ चौथी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल, पुलिस ने 12 लोगों को बनाया आरोपी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #MaulanaTauqeerRaza #Police #Crime #BareillyViolence #VaranasiLiveNews