Railway News: एक जनवरी से चार गाड़ियों को विस्तार, 65 ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ाई जाएगी

रेलवे की नई समय सारिणी एक जनवरी से लागू हो जाएगी। नई समय सारिणी में चार पैसेंजर गाड़ियों को विस्तार दिया गया है। बरेली होकर गुजरने वाली 26504-03 गोमती नगर-सहारनपुर-गोमती नगर वंदे भारत और 15567-68 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस की समय सारिणी में भी आंशिक बदलाव किया गया है। 62 गाड़ियों की औसत स्पीड को 20 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 15092-15091 टनकपुर-दौराई, 15135-36 छपरा-अमृतसर छपरा एक्सप्रेस की गति को भी बढ़ाया गया है। 5530-08 कासगंज-काशीपुर पैसेंजर को रामनगर और 55320-19 पीलीभीत-बरेली सिटी पैसेंजर को बरेली जंक्शन तक विस्तार दिया गया है। सवारी गाड़ी का 01 जनवरी, 2026 से बरेली तक मार्ग विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को सिसवा बाज़ार, 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस को दुरौंधा, 12211-12 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस को बस्ती 15909-10 अवध- को मैरवा, 04651/04652 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी को बकुल्हा, सहतवार, बलिया, फेफना और 15705/15706 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस को एक जनवरी से बढ़नी स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।

#CityStates #Bareilly #Train #Railway #TimeTable #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 03:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Railway News: एक जनवरी से चार गाड़ियों को विस्तार, 65 ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ाई जाएगी #CityStates #Bareilly #Train #Railway #TimeTable #VaranasiLiveNews