माघ मेला 2026 : शाहजहांपुर से प्रयागराज के लिए चार ट्रेनें, रोडवेज बस सेवा भी शुरू
प्रयागराज में माघ मेला शुरू हो गया है। संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए शाहजहांपुर जिले से बड़ी संख्या में लोग जाते हैं। काफी संख्या में लोग अपने वाहन से रवाना होते हैं, जबकि कई लोग रेलवे व रोडवेज की बसों का सहारा लेते हैं। माघ मेले के लिए परिवहन निगम ने बस सेवा शुरू की है। केंद्र अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि एक बस दोपहर 12 बजे व दूसरी शाम को सात बजे रवाना हो रही है। शुरुआत में अभी ज्यादा सवारी नहीं मिल रही हैं, लेकिन आने वाले दिनों में संख्या बढ़ने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर प्रयागराज के लिए चार ट्रेनें भी जा रही हैं। रात में दस बजे आने वाली 14230 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में सवारियों की भरमार है। इसमें वेटिंग चल रही है। 14308 संगम एक्सप्रेस 7:05 बजे, त्रिवेणी एक्सप्रेस दोपहर 12:38 बजे और 14242 नौचंदी एक्सप्रेस रात 1:58 बजे आती है। ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू कर दिए गए हैं। हालांकि, प्रयागराज संगम एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी ट्रेनों में वेटिंग नहीं है। माघ मेले के लिए 80 बसें मांगीं शाहजहांपुर डिपो से 80 बसों की माघ मेले के लिए मांग की गई हैं। इनमें दस बसों को भेज दिया गया है। इन बसों को लंबे रूट से हटाया गया है। एआरएम के अनुसार, शेष बसें भी जल्द ही भेजी जाएंगी। पर्याप्त बसें होने के चलते यात्रियों को दिक्कत नहीं आएगी।
#CityStates #Pilibhit #PrayagrajMaghMela2026 #MaghMela2026 #Trains #RoadwaysBus #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 13:46 IST
माघ मेला 2026 : शाहजहांपुर से प्रयागराज के लिए चार ट्रेनें, रोडवेज बस सेवा भी शुरू #CityStates #Pilibhit #PrayagrajMaghMela2026 #MaghMela2026 #Trains #RoadwaysBus #VaranasiLiveNews
