Haridwar News: जिले के चार शिक्षकों को मिला सत्रांत लाभ
हरिद्वार। जिले के चार शिक्षकों को सत्रांत लाभ मिला है। इन्हें एक जनवरी से 31 मार्च 2026 तक तैनाती के आदेश दिए गए हैं। ये शिक्षक 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे थे, लेकिन अब इनके प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से सत्रांत लाभ दिए जाने के आदेश कर दिए गए हैं। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय समसपुर कटेबड़ बहादराबाद के लक्षीचंद, राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिडियानग्रंट भगवानपुर के राजकुमार सैन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिसौना भगवानपुर की पुष्पा देवी और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुरड़ी नारसन की अनिता शर्मा को सत्रांत लाभ दिया गया है। ये चारों अध्यापक और अध्यापिकाएं 31 मार्च तक अपनी सेवाएं अपने-अपने स्कूलों में देते रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं, ताकि स्कूलों में चालू शैक्षिक सत्र में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके।
#FourTeachersOfTheDistrictReceivedEnd-of-sessionBenefits #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 17:01 IST
Haridwar News: जिले के चार शिक्षकों को मिला सत्रांत लाभ #FourTeachersOfTheDistrictReceivedEnd-of-sessionBenefits #VaranasiLiveNews
