Budaun News: कछला घाट पर पुरोहितों में मारपीट में चार पर रिपोर्ट दर्ज
उझानी। कछला गंगाघाट पर चार दिन पहले पूजन के बाद यजमानों से दक्षिणा को लेकर पुरोहितों में मारपीट के मामले में पुलिस ने एक पक्ष की ओर से पूर्व सभासद समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट में दोनों पक्ष के तीन पुरोहित घायल हो गए थे।कासगंज जिले के सोरों कस्बे के मोहल्ला चक्रतीर्थ निवासी पुरोहित गौरव शर्मा पुत्र जयप्रकाश ने घटना के बाद कोतवाली आकर पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पिता और भाई करीब एक दशक से कछला घाट पर श्रद्धालुओं और माननीयों की पूजा- पाठ कराते आ रहे हैं। 11 दिसंबर को अपराह्न में गौरव और उनके भाई दीपक शर्मा अपने यजमानों का पूजन कराने लगे, उसी दौरान विवाद हो गया। आरोप है कि सतीश मेंबर, रवि, सन्नी और छोटा ने गौरव और उनके भाई के साथ मारपीट की। इस दौरान गौरव के दो मोबाइल फोन भी गिर गए, जो मौके पर नहीं मिले। पुलिस ने गौरव की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया है। दूसरी ओर आरोपियों में पूर्व सभासद सतीश मेंबर ने बताया कि पुरोहितों में मारपीट की सूचना पर वह जब मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्ष के लोगों को समझाने की कोशिश की थी। सन्नी के भी चोट आई है। पूर्व सभासद ने बेवजह फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
#FourPeopleHaveBeenBookedInConnectionWithAFightAmongPriestsAtKachlaGhat. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:18 IST
Budaun News: कछला घाट पर पुरोहितों में मारपीट में चार पर रिपोर्ट दर्ज #FourPeopleHaveBeenBookedInConnectionWithAFightAmongPriestsAtKachlaGhat. #VaranasiLiveNews
