UP Accident: टायर फटा, डिवाइडर से टकराई फॉर्च्यूनर; मोदीनगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति समेत चार कारोबारी की मौत

उन्नाव क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के हुए सड़क हादसे में मोदीनगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति अशोक भैया अग्रवाल, उनके सगे भतीजे अभिनव अग्रवाल और दो अन्य की मौत हो गई। अशोक भैया अग्रवाल की नमक समेत कई फैक्टरी है। मुलरूप से मोदीनगर की गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी अशोक अग्रवाल वर्तमान में गाजियाबाद की वीवीआईपी कॉलोनी में रह रहे थे। उनकी दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद और मुरादनगर गंगनहर के पास नमक और मसाला फैक्टरी व गोदाम हैं। अशोक अग्रवाल ने अभी कुछ समय पूर्व एक न्यूज चैनल भी शुरू किया था। उनका राजनीति में खासा रसूक था। वह कैबिनेट मंत्री राजभर के बेहद करीबी थे। हादसे में जान गंवाने वालों में अशोक अग्रवाल के छोटे भाई सतीश अग्रवाल का छोटा बेटा अभिनव अग्रवाल भी था। अभिनव के पिता सतीश अग्रवाल का भी नमक का कारोबार है। अभिनव बीबीए फाइनल ईयर में थे। परिजनों के अनुसार, न्यूज चैनल की मीटिंग के सिलसिले में वह सोमवार शाम को घर से लखनऊ के लिए फॉर्च्यूनर कार से रवाना हुए थे। कार अभिनव चल रहे थे। कार में मोदीनगर के सीकरी रोड निवासी आकाश गुप्ता भी थे। आकाश गुप्ता के पिता विनोद गुप्ता बिजली विभाग में ठेकेदार हैं। अशोक अग्रवाल व विनोद गुप्ता में दोस्ती थी। हादसे में जान गंवाने वाले चौथे मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। परिजन और रिश्तेदार उन्नाव के लिए रवाना हो गए है।

#CityStates #Ghaziabad #AshokAgarwalAccident #AgraLucknowExpressway #UpRoadAccident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 13:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Accident: टायर फटा, डिवाइडर से टकराई फॉर्च्यूनर; मोदीनगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति समेत चार कारोबारी की मौत #CityStates #Ghaziabad #AshokAgarwalAccident #AgraLucknowExpressway #UpRoadAccident #VaranasiLiveNews