Bhopal News: चार माह पहले आत्महत्या मामले में FSL का खुलासा, छात्रा के साथ हुई थी दरिंदगी, आरोपी की तलाश शुरू

राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में चार माह पहले फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाली नाबालिग छात्रा के मामले में एफएसएल रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। एफएसएल रिपोर्ट में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। इसके बाद कोलार पुलिस ने मर्ग जांच में अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि मृतका ने आत्महत्या से पहले किसी पर दुष्कर्म का आरोप नहीं लगाया था। इस कारण नाबालिग के साथ दरिंदगी करने वाले का पता नहीं चल सका है। पुलिस अब आत्महत्या से पहले पीड़िता के घर आने-जाने वालों का पता लगा रही है। इतना ही नहीं नाबालिग के कुछ दिनों पहले की गतिविधियों का भी पता लगा रही है कि उसे कोई अपने साथ लेजाकर दरिंदगी तो नहीं की थी। इसके लिए पुलिस नाबालिग के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्रित कर रही है। कोलार पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। उसने बीते वर्ष 17 अगस्त को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के समय उसकी मां और भाई मजदूरी करने घर से बाहर गए हुए थे। मां और भाई के घर लौटने पर किशोरी फंदे पर लटकी मिली थी। अब एफएसएल की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस के जांच की पूरी दिशा ही बदल गई है। ये भी पढ़ें-रिटायर्ड रजिस्ट्रार से 1.12 करोड़ की ठगी, रिजर्व बैंक की जाली रसीदें थमाकर ठगों ने बुना जाल विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक जितेन्द्र केवट ने बताया कि घटना वाले दिन किशोरी के घर कौन-कौन आया था उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। छात्रा कहीं बाहर गई थी क्या, यह भी पता लगाया जा रहा है। घर के मोबाइल और छात्रा के पास रहने वाले मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।

#CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalKolarPoliceStation #MinorGirlStudent #SuicideCase #FslReport #RapeConfirmed #PocsoAct #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 22:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: चार माह पहले आत्महत्या मामले में FSL का खुलासा, छात्रा के साथ हुई थी दरिंदगी, आरोपी की तलाश शुरू #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalKolarPoliceStation #MinorGirlStudent #SuicideCase #FslReport #RapeConfirmed #PocsoAct #VaranasiLiveNews