Bareilly News: बेनामी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त की जांच करेगी चार सदस्यीय टीम, खेल करने वालों में खलबली

बरेली में नौकर छत्रपाल सिंह के नाम बेनामी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त करने वाले बिल्डर चरण पाल सिंह सोबती का नाम सार्वजनिक होने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर ने तहसीलदार भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित कर दी है। यह टीम बेनामी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त की जांच करेगी। इससे बेनामी संपत्तियों के मालिकों में खलबली मच गई है। आठ दिसंबर को अमर उजाला में छपी खबर का संज्ञान जिला प्रशासन ने लिया है। डीएम के निर्देश पर गठित समिति में उप निबंधक प्रथम व द्वितीय के साथ ही राजस्व निरीक्षक ओमेंद्र पाल सिंह और जगदीश गंगवार को भी शामिल किया गया है। इन लोगों ने बिल्डर चरणपाल सिंह सोबती जैसे अन्य संदिग्ध मामलों में बेनामी संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। तहसीलदार ने बताया कि बेनामी संपत्तियों के संबंध में विभिन्न स्रोतों से विवरण जुटाया जा रहा है। इसमें उप निबंधक प्रथम और द्वितीय की भी मदद ली जा रही है। दरअसल, अभी कुछ दिनों पहले ही बदायूं रोड, पीलीभीत बाइपास और डोहरा मार्ग पर कई फर्मों के विरुद्ध अवैध कॉलोनियां विकसित करने के संदर्भ में शिकायतें डीएम तक पहुंचीं हैं। आरोप है कि इन फर्म मालिकों ने भी अपने नौकरों के नाम बेशकीमती संपत्तियां खरीदी हैं। जिला सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष महेश पांडेय भी डीएम से इसकी शिकायत कर चुके हैं। सीलिंग की जमीन पर कब्जे का आरोप साउथ सिटी में तालाब, चकमार्ग और सीलिंग की जमीन को भी अवैध कॉलोनाी में शामिल कर लेने के आरोप हैं। सुपर सिटी में अधिकतर जमीन सीलिंग की बताई जा रही है। पांडेय ने शिकायत में दावा किया है कि हॉरीजोन कॉलोनी की जमीन जलमग्न और खाई की होने की बात राजस्व विभाग के खसरे में दर्ज है। बताया जा रहा है कि चरणपाल सिंह सोबती ने अपने नौकर छत्रपाल सिंह के नाम डोहरा और हरूनगला में 3.1918 हेक्टेयर कृषि भूमि बेहद सस्ते दामों पर खरीद रखी है। रामपुर जिले के बिलासपुर समेत कई क्षेत्रों में सोबती ने छत्रपाल के नाम जमीन खरीदी है, जिसकी जांच आयकर विभाग कर रहा है।

#CityStates #Bareilly #IllegalOccupation #Investigate #Property #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बेनामी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त की जांच करेगी चार सदस्यीय टीम, खेल करने वालों में खलबली #CityStates #Bareilly #IllegalOccupation #Investigate #Property #VaranasiLiveNews