Meerut News: कालू-गोलू गिरोह के चार गैंगस्टर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसीबहसूमा। थाना बहसूमा पुलिस ने कालू और गोलू गिरोह के चार आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया है। मवाना क्षेत्राधिकारी पंकज लवानिया ने बताया कि 19 अगस्त को गोलू व कालू गिरोह में गांव रहावती-कोल मार्ग पर स्थित पुलिया के पास गैंगवार में गोलू व कालू गिरोह के बीच आमने-सामने 50 राउंड फायरिंग हुई थी। गोलू गैंग के बदमाशों ने कालू गैंग की दो बाइकों को आग के हवाले करते हुए जला दिया था। इस मामले में दोनों गिरोह के 24 बदमाशों को पुलिस ने आरोपी बनाया था। इनमें से 13 आरोपी जमानत पर जेल से बाहर हैं। इनमें से गैंगस्टर में गिरफ्तार किए गए चारों बदमाश हाईकोर्ट से जमानत पर थे। उनकी जमानत अवधि का समय समाप्त हो चुका था। पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित चल रहे देवराज निवासी पाली थाना हस्तिनापुर, रविंद्र निवासी खाता थाना फलावदा, सुभाष निवासी जंधेड़ी थाना मवाना को झुनझुनी नहर पुल के पास और राजकुमार निवासी अटोरा थाना मवाना को ताजपुर नाले के पास से गिरफ्तार किया है।सीओ मवाना पंकज लवानिया का कहना है कि 50 राउंड फायरिंग करने के मामले में 24 बदमाशों में से 11 पहले ही गैंगस्टर में जेल में बंद हैं। 13 बदमाश जमानत पर बाहर आ चुके हैं। 11 दिसंबर को 13 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर में प्राथमिक की दर्ज की गई है। बाकी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
#FourGangstersOfKalu-GoluGangArrested #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 21:44 IST
Meerut News: कालू-गोलू गिरोह के चार गैंगस्टर गिरफ्तार #FourGangstersOfKalu-GoluGangArrested #VaranasiLiveNews
