UP: दो रातें कार में गुजारीं, 20 किमी पैदल चले…लद्दाख में बर्फबारी में फंस गए थे चार दोस्त, यूं 'मौत' को हराया

लद्दाख के लेह जिले में पैंगोंग झील के पास से लापता हुए मधु नगर (आगरा) के चार दोस्त मंगलवार को सुरक्षित मिल जाने से उनके परिवारों में खुशी का माहाैल है। बर्फबारी में संपर्क टूट जाने के बाद परिवारों में भोजन नहीं बन रहा था। बृहस्पतिवार को चारों बच्चों के घर आ जाने की उम्मीद जताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि बच्चे बर्फबारी में फंस गए थे। उनके मोबाइल काम नहीं कर रहे थे। उन्होंने झोपड़ी में शरण ले रखी थी। पुलिस ने उन्हें सकुशल खोज निकाला। मूल रूप से गांव भैंसोन निवासी सुरेश सिंह शहर के मधु नगर में रहते हैं। वह किसान हैं। उनका 20 वर्षीय बेटा जयवीर सिंह, मधु नगर निवासी शिवम चाैधरी, यश मित्तल और सुधांशु फाैजदार लद्दाख घूमने गए थे। सभी 6 जनवरी को कार से निकले थे। चारों ने लद्दाख में नई सिम लेकर मोबाइल चालू किया था।

#CityStates #Agra #UttarPradesh #LadakhRescueOperation #PangongLake #MissingTouristsFoundSafe #AgraYouthInLadakh #SnowfallRescue #LehManaliHighway #TouristSafetyAdvisory #लद्दाखरेस्क्यू #पैंगोंगझील #आगरायुवकलापता #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 08:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दो रातें कार में गुजारीं, 20 किमी पैदल चले…लद्दाख में बर्फबारी में फंस गए थे चार दोस्त, यूं 'मौत' को हराया #CityStates #Agra #UttarPradesh #LadakhRescueOperation #PangongLake #MissingTouristsFoundSafe #AgraYouthInLadakh #SnowfallRescue #LehManaliHighway #TouristSafetyAdvisory #लद्दाखरेस्क्यू #पैंगोंगझील #आगरायुवकलापता #VaranasiLiveNews