Haridwar News: धनपुरा में चार दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा
पथरी। धनपुरा में ड्रग्स इंस्पेक्टर मेघा ने मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक मेडिकल स्टोर से चार दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे गए। नमूनों का नियमानुसार प्रयोगशाला में परीक्षण होगा। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों के संचालकों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की नारकोटिक/नशीली दवाओं का विक्रय बिना उचित क्रय-विक्रय अभिलेख के न किया जाए। बिना रिकॉर्ड अथवा अवैध उपयोग में संलिप्त मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर ने निर्देशित किया कि एक्सपायरी दवाओं की नियमित जांच कर उन्हें स्टॉक से तुरंत अलग किया जाए। निरीक्षण के दौरान स्टॉक में एक्सपायरी दवाएं मिलने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
#FourDrugSamplesWereCollectedFromDhanpuraAndSentForTesting #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:13 IST
Haridwar News: धनपुरा में चार दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा #FourDrugSamplesWereCollectedFromDhanpuraAndSentForTesting #VaranasiLiveNews
