Jhansi News: बिना विलंब शुल्क के बीएड का फार्म भरने के लिए चार दिन शेष

अमर उजाला ब्यूरोझांसी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा फार्म बिना विलंब शुल्क भरने के लिए चार दिन ही शेष हैं। नौ से 15 मार्च तक 600 रुपये विलंब शुल्क देना होगा। वहीं, मंगलवार तक पूरे प्रदेश से 85 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया है और 41 हजार ने फार्म भरे हैं।बीयू की वेबसाइट पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के फार्म भरे जा रहे हैं। चार से साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों के फार्म भरने की उम्मीद थी मगर अब फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। फार्म भरने की अंतिम तिथि आठ मार्च है। इसके बाद विलंब शुल्क लगेगा।15 दिन का समय मिलने की उम्मीदबीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिन के लिए बढ़ सकती है। इसकी वजह शासन की तरफ से हर बार अंतिम तिथि से पहले 15 दिन का समय दिया जाता रहा है। इस बार तो फार्म भरनककी अंतिम तिथि 15 मार्च हैं और 14 मार्च को होली पड़ रही है। ऐसे में अंतिम तिथि बढ़ना तय है।मंगलवार तक 85 हजार अभ्यर्थियों ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से 41 हजार से फार्म भर दिए हैं। बिना विलंब शुल्क फार्म भरने के लिए चार दिन का समय शेष है। - विनय कुमार सिंह, कुलसचिव बीयू

#B.EdFormLateFeeJhansiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: बिना विलंब शुल्क के बीएड का फार्म भरने के लिए चार दिन शेष #B.EdFormLateFeeJhansiNews #VaranasiLiveNews