हनुमानगढ़ मुनीम हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार, पुलिस का खुलासा

हनुमानगढ़ के संगरिया में चार दिन पहले दिनदहाड़े हुए एनसीडीईएक्स व्यापारी विकास जैन की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के महज 60 घंटे के भीतर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार दोनों मुख्य आरोपियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर है, जबकि एक अन्य आरोपी पंचकूला के सोनू माल्टा हत्याकांड में भी वांछित है। मंगलवार को बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे प्रकरण का खुलासा किया। दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या जानकारी के मुताबिक, 12 सितंबर को संगरिया निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका पार्टनर विकास जैन दुकान पर नहीं मिला तो वह उसे देखने पहुंचा। दुकान पर फर्श पर खून से लथपथ पड़े विकास जैन को देखकर लोगों को बुलाया गया। उसके शरीर पर गोलियों के निशान थे और फर्श पर खाली खोखे गिरे हुए थे। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच संगरिया थाना प्रभारी अमर सिंह को सौंपी गई। हरियाणा से दबोचे गए आरोपी आईजी हेमंत शर्मा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के नेतृत्व में दस टीमें गठित की गईं। मानवीय और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर आरोपियों की पहचान कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान सफलता हासिल करते हुए मुख्य शूटर जलंधर सिंह उर्फ अमृतपाल, हरदीप सिंह उर्फ दीप, मखिन्द्र सिंह उर्फ लवली और मनप्रीत सिंह उर्फ मनी को हरियाणा के धर्मपुरा से गिरफ्तार किया गया। इनमें जलंधर सिंह तीन माह पहले पंचकूला के सोनू माल्टा हत्याकांड में भी वांछित था। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:भोजन सामग्री में मरा चूहा तो प्लेटों में मिला फंगस, हॉस्टल के दयनीय हालात; 8 बच्चे गंभीर बीमार गैंग से जुड़ी फंडिंग और सहयोग पुलिस ने बताया कि एक आरोपी ने आपराधिक गैंग से फंडिंग ली थी और मुख्य आरोपियों को वाहन उपलब्ध करवाया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य साथियों व पुराने आपराधिक मामलों की जांच की जा रही है। कई टीमों की अहम भूमिका इस पूरे ऑपरेशन में संगरिया डीएसपी करण सिंह, एससीएसटी सेल सीओ रणवीर साईं, थाना प्रभारी अमर सिंह समेत कई पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। साइबर सेल और जिला विशेष टीम ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। संगरिया थाना के एएसआई रोहताश कुमार, कांस्टेबल सुखजोत सिंह और जिला विशेष टीम के एएसआई कमलजीत सिंह की इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही। यह भी पढ़ें-कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025:अलवर में पकड़ी गई धौलपुर की अभ्यर्थी, जून में सहेली की जगह दे चुकी थी परीक्षा

#CityStates #Crime #Hanumangarh #Rajasthan #Hanumanagrh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 16, 2025, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हनुमानगढ़ मुनीम हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार, पुलिस का खुलासा #CityStates #Crime #Hanumangarh #Rajasthan #Hanumanagrh #VaranasiLiveNews