Hapur News: ओड़िशा से तस्करी करके गांजा ला रहे चार गिरफ्तार
हापुड़। एटीएस मेरठ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ओड़िशा से तस्करी करके गांजा ला रहे अंतर्राज्यीय गिरोह के चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपियों के कब्जे से साठ लाख रुपये की कीमत का दो क्विंटल 24 किलोग्राम गांजा, घटना में प्रयुक्त ट्रक, कार व चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसटीएफ मेरठ यूनिट के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी टीम के साथ मुखबिर द्वारा दी गई गांजा तस्करों की सूचना पर हापुड़ किठौर रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उनकी टीम ने एक ट्रक व कार को घेराबंदी कर रोक लिया। इस दौरान उनकी टीम ने चार आरोपियों को दो क्विंटल 24 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनुज निवासी गांव पबला, अमजद निवासी निकट टंकी के पास, राहुल कुमार निवासी निवासी बीटा थाना इंचौली जिला मेरठ व खुशनूद निवासी बुटराडा थाना बावरी जिला शामली के रुप में हुई है। गिरफ्तार सभी आरोपी एक गिरोह के ही सदस्य हैं। आरोपी खुशनूद व अमजद व अनुज पर जिला मेरठ, मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान सदर सीओ वरुण मिश्रा भी मौके पर मौजूद थे।
#FourArrestedForSmugglingMarijuanaFromOdisha #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:43 IST
Hapur News: ओड़िशा से तस्करी करके गांजा ला रहे चार गिरफ्तार #FourArrestedForSmugglingMarijuanaFromOdisha #VaranasiLiveNews
