Delhi NCR News: 16 लाख रुपये की ठगी के 4 आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार

-बुजुर्ग को 300 प्रतिशत तक रिटर्न दिलाने का दिया था झांसा -दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस ने की कार्रवाईअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।पालम कॉलोनी निवासी बुजुर्ग ने 300 प्रतिशत तक रिटर्न कमाने के चक्कर में 16 लाख रुपये गंवा दिए। पुलिस ने शिकायत के बाद अहमदाबाद से ठगी करने वाले चार आरोपियों अहमदाबाद निवासी मनीष दिलीप भाई कोष्टी (37), मोहम्मद ज़ैद ए. सिदी (28), मोहम्मद ऐज़ाज़ खिमानी (35) और शेख अब्रार (27) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी सोशल मीडिया पर लोगों को फंसाते थे। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि पालम कॉलोनी के एक बुजुर्ग निवासी ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर शिकायत दर्ज कराई कि उसे 71 एबॉट नामक ग्रुप में जोड़ा गया। सदस्यों ने एक निवेश फर्म के प्रतिनिधियों का भेष बदलकर 300 प्रतिशत तक रिटर्न का वादा किया। आरोपियों ने कई किस्तों में उनसे कुल 16,00,000 रुपये ट्रांसफर किए। शिकायत के आधार पर 27 अक्टूबर को मामला दर्ज कर जिले के साइबर थाना प्रभारी प्रवेश कौशिक व एसआई सोमबीर की टीम ने जांच शुरू की। इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक की टीम ने लेन-देन के डिजिटल ट्रेल को ट्रेस किया और पाया कि ठगे गए हिस्से के 50,000 रुपये और 2 लाख रुपये दो बैंक खातों के माध्यम से कोष्टी के खाते में स्थानांतरित हुए, जो भुगतान गेटवे के जरिए किए गए। पुलिस ने अहमदाबाद से छापे के दौरान कोष्टी को गिरफ्तार कर लिया। ऐसे करते थे ठगीआरोपी शुरू में मोबाइल खरीदते-बेचते थे। बाद में अहमदाबाद में एक ऑफिस बनाया। वहां से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, सेल/परचेज और दूसरे तरीकों से ठगे पैसे को सेटल करते थे, हर ट्रांजैक्शन पर पांच प्रतिशत कमीशन कमाते थे, जिसे सभी मेंबर आपस में बांट लेते थे। वे कई साइबर-क्राइम सिंडिकेट के लिए एक अच्छे से कोऑर्डिनेटेड फाइनेंशियल सेटलमेंट मॉड्यूल के तौर पर काम करते थे।

#FourAccusedOfCheatingRs16LakhArrestedFromAhmedabad #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: 16 लाख रुपये की ठगी के 4 आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार #FourAccusedOfCheatingRs16LakhArrestedFromAhmedabad #VaranasiLiveNews