Punjab: पाकिस्तान से आई 20 किलो हेरोइन, पुलिस-BSF ने पकड़े चार तस्कर, पूरे पंजाब में करते थे सप्लाई

अमृतसर में नशा तस्करी के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त कार्रवाई में अजनाला क्षेत्र के भिंडी औलख सेक्टर से नशे की खेप बरामद की है। अधिकारियों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष अभियान में कुल 19.980 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई।इस कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक मुख्य संचालक भी शामिल है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह सीमा पार (पाकिस्तानी) तस्करों के संपर्क में था और पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता था। आरोपी स्थानीय नेटवर्क और क्षेत्रीय डीलरों की मदद से नशे की सप्लाई करते थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी पूरे गिरोह का संचालन करता था, जबकि अन्य आरोपी डिलीवरी और स्थानीय स्तर पर बिक्री में भूमिका निभा रहे थे। इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि जांच का मुख्य उद्देश्य सीमा पार के हैंडलरों की पहचान करना, तस्करी के मार्गों का पता लगाना और पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या संबंधित एजेंसियों को दें। उन्होंने कहा कि इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है।

#Crime #Pakistan #Drugs #Amritsar #PoliceBsf #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 10:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: पाकिस्तान से आई 20 किलो हेरोइन, पुलिस-BSF ने पकड़े चार तस्कर, पूरे पंजाब में करते थे सप्लाई #Crime #Pakistan #Drugs #Amritsar #PoliceBsf #VaranasiLiveNews