Phagwara: एस सुधीर स्वीट्स शॉप पर फायरिंग के चार आरोपी गिरफ्तार, दो गाड़ियां बरामद, गैंग सरगना की तलाश

कपूरथला के फगवाड़ा में तीन दिन पहले एस सुधीर स्वीट्स शॉप पर फायरिंग की वारदात हुई थी। इस मामले में फगवाड़ा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रूपिंदर सिंह उर्फ पिंदा निवासी गांव महेड़ू थाना सतनामपुरा, सुखराज सिंह उर्फ सुखा निवासी गांव बीड़ पुआड़ थाना सदर फगवाड़ा, कमलप्रीत सिंह उर्फ पीता निवासी संधवां नवांशहर और हरजीत सिंह निवासी गांव खेड़ा, थाना सतनामपुरा के तौर पर हुई है। एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन सिटी फगवाड़ा में केस दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस को सफलता मिली है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए कपूरथला, फगवाड़ा पुलिस और कपूरथला पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया। इसके तहत अलग-अलग टीमों ने उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 12 जनवरी की सुबह एस सुधीर स्वीट्स शॉप पर भी गोलियां चलाई थीं। उनके पास से एक वरना कार और एक वेन्यू कार भी बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने कपूरथला में एक, मुकंदपुर (नवांशहर) में एक, बहराम (नवांशहर) में भी एक वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने अपने दो और साथियों के नाम बताए हैं, जिन्हें मामले में नामजद कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों से और भी सनसनीखेज खुलासे होने की संभावना है। इस गैंग के मुख्य सरगना के बारे में भी जानकारी मिली है, जिसके बारे में जल्द ही खुलासे किए जाएंगे।

#Crime #Chandigarh-punjab #Firing #Phagwara #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 18:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Phagwara: एस सुधीर स्वीट्स शॉप पर फायरिंग के चार आरोपी गिरफ्तार, दो गाड़ियां बरामद, गैंग सरगना की तलाश #Crime #Chandigarh-punjab #Firing #Phagwara #VaranasiLiveNews