Kangra News: केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस मनाया

धर्मशाला। केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सुनील चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के उद्देश्यों, उपलब्धियों और शिक्षा के क्षेत्र में इसके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने शिक्षा, नैतिक मूल्यों एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली।इसके पश्चात विद्यार्थियों की ओर से गीत, नृत्य एवं भाषण सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। स्थापना दिवस समारोह ने विद्यार्थियों में केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्रति सम्मान, निष्ठा और प्रेरणा का भाव जागृत किया।

#FoundationDayOfKendriyaVidyalayaSangathanCelebrated #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस मनाया #FoundationDayOfKendriyaVidyalayaSangathanCelebrated #VaranasiLiveNews