Suresh Kalmadi: कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का निधन, पुणे में 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का मंगलवार तड़के 81 साल की उम्र में निधन हो गया। कलमाड़ी के कार्यालय से जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन कलमाड़ी का पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में इलाज चल रहा था। लंबी बीमारी के बाद उन्होंने सुबह करीब 3:30 बजे अंतिम सांस ली। पुणे से पूर्व सांसद और रेलवे राज्य मंत्री रहे कलमाड़ी के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा, बहू, दो बेटियां, दामाद और पोते-पोतियां हैं। उनका पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे तक पुणे के एरंडवाने स्थित उनके आवास, कलमाड़ी हाउस में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार दोपहर 3:30 बजे पुणे के नवी पेठ स्थित बैकुंठ श्मशान भूमि में किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया किपुणे के पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी (81 वर्ष) का आज मंगलवार, 6 जनवरी को सुबह 3.30 बजे लंबी बीमारी के बाद पुणे में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे तक कलमाड़ी हाउस, एरंडवाने, पुणे में रखा जाएगा और अंतिम संस्कार दोपहर 3.30 बजे वैकुंठ श्मशान भूमि, नवी पेठ, पुणे में किया जाएगा। कॉमनवेल्थ गेम्स में भ्रष्टाचार से जुड़ा नाम कलमाड़ी एक अनुभवी राजनीतिज्ञ और खेल प्रशासक थे, जिन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और कई वर्षों तक भारत के खेल प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों (कॉमनवेल्थ गेम्स ) में हुए भ्रष्टाचार मामले के चलते वे राष्ट्रीय स्तर पर जांच के दायरे में आए और खेलों के फंड के कथित दुरुपयोग के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया। उन्हें अप्रैल 2011 में गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। राजनीति में आने से पहले कलमाड़ी ने 1964 से 1972 तक भारतीय वायु सेना में पायलट के रूप में सेवा की और 1974 में सेवा से सेवानिवृत्त हुए। बाद में उन्होंने सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया और कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान 1995 से 1996 के बीच रेल राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। ये भी पढ़ें:Who Was Suresh Kalmadi:कॉमनवेल्थ खेलों के बाद सर्वाधिक चर्चा हुई, पूर्व सांसद, पायलट और खेल प्रशासक को जानिए धन शोधन मामले में क्लोजर रिपोर्ट अप्रैल 2025 में दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की उस क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया, जिसमें 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के पूर्व प्रमुख कलमाडी और तत्कालीन महासचिव ललित भनोट तथा अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज था। इसके साथ ही 13 साल पुराने इस मामले का अंत हो गया। क्लोजर रिपोर्ट की स्वीकृति से 15 साल पहले हुए इस कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का पहलू भी समाप्त हो गया। 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) के आयोजन में भ्रष्टाचार के आरोपों ने देश में भारी राजनीतिक हंगामा खड़ा कर दिया था, जिसके चलते कई आपराधिक और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले दर्ज किए गए थे। अन्य वीडियो
#IndiaNews #Maharashtra #National #SureshKalmadiNews #SureshKalmadiDemise #SureshKalmadiPassedAway #IndianOlympicAssociation #DeenanathMangeshkarHospital #Congress #Pune #KalmadiPassesAway #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 08:18 IST
Suresh Kalmadi: कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का निधन, पुणे में 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #IndiaNews #Maharashtra #National #SureshKalmadiNews #SureshKalmadiDemise #SureshKalmadiPassedAway #IndianOlympicAssociation #DeenanathMangeshkarHospital #Congress #Pune #KalmadiPassesAway #VaranasiLiveNews
