Ludhiana News: शिअद के पूर्व जिला परिषद सदस्य पर जानलेवा हमला

-तलवंडी साबो के गांव फतहगढ़ नो आबाद में हमला, अकाली नेता की टांग टूटी-अकाली नेताओं ने विधायक व आप कार्यकर्ताओं पर लगाए धक्केशाही के आरोप---संवाद न्यूज एजेंसीबठिंडा। जिले में रविवार को हुए जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान तलवंडी साबो के गांव फतहगढ़ नो आबाद में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पूर्व जिला परिषद सदस्य गुरप्रताप सिंह पर कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उनकी एक टांग टूट गई जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में तलवंडी साबो के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हमले के बाद मौके पर पहुंचे अकाली नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) और उसके कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।गुरप्रताप सिंह ने बताया कि जब वे मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे तो आप से जुड़े कुछ गुंडों ने हंगामा करते हुए बूथ पर कब्जा करने का प्रयास किया। उन्होंने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। जब वे खुद वोट डालने जा रहे थे तभी आप कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। गुरप्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि आप के कार्यकर्ताओं ने मिलकर फर्जी वोट डाले हैं। इस घटना को लेकर अकाली नेता रविप्रीत सिंह ने तलवंडी साबो की विधायक बलजिंदर कौर पर भी गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का अपमान करते हुए वोट डलवाना कोई बहादुरी नहीं है और यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया की हत्या है। अकाली नेताओं ने आरोप लगाया कि बलजिंदर कौर ने चुनावी प्रक्रिया में धक्केशाही करते हुए अपनी पार्टी के पक्ष में वोट डलवाए। इस मामले की जांच तलवंडी साबो पुलिस द्वारा शुरू की गई है, लेकिन अकाली नेताओं ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।चिड़ियाबस्ती में 600 वोटरों ने किया चुनाव का बहिष्कारनेहियांवाला के तहत आने वाली चिड़िया बस्ती में विकास कार्यों के न होने के विरोध में 600 वोटरों ने चुनाव का बहिष्कार किया। बस्ती के लोग गंदे पानी और खराब सड़कों की समस्या से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन ने बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में पूरी तरह से नाकामयाबी दिखाई है। इसके विरोध में बस्ती के सभी 600 वोटरों ने बिना वोट डाले चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे भविष्य में भी किसी चुनाव में भाग नहीं लेंगे। चिड़िया बस्ती के निवासियों ने कहा कि बस्ती में गंदे पानी की समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं। इसके अलावा सड़कें भी खस्ता हालात में हैं, और बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। लोग लंबे समय से इन समस्याओं का समाधान चाह रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

#FormerShiromaniAkaliDalDistrictCouncilMemberAttackedInALife-threateningIncident. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 18:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: शिअद के पूर्व जिला परिषद सदस्य पर जानलेवा हमला #FormerShiromaniAkaliDalDistrictCouncilMemberAttackedInALife-threateningIncident. #VaranasiLiveNews