Dehradun News: पूर्व राष्ट्रपति परिवार संग पहुंचे मसूरी

मसूरी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नि सविता कोविंद और बेटी स्वाति कोविंद के साथ दो दिवसीय यात्रा पर मसूरी पहुंचे हैं। मसूरी पहुंचने पर उद्योगपति किशोर काया, मधु काया ने पूर्व राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति ने उत्तराखंड लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुत लोक संस्कृति का आनंंद लिया। पूर्व राष्ट्रपति अपनी शादी की 51वीं सालगिरह मसूरी के एक निजी होटल में मना रहे हैं। 30 मई 1974 को उनका विवाह सविता कोविंद के साथ हुआ था। उद्योगपति किशोर काया ने बताया कि शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति दिन में होटल पहुंचे और लंच करने के बाद आराम करने चले गए। कहा आज उनकी 51वीं सालगिरह है। शहर कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन ने कड़ी की है। सभी जगह सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। संवाद

#FormerPresidentReachedMussoorieWithFamily #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 30, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: पूर्व राष्ट्रपति परिवार संग पहुंचे मसूरी #FormerPresidentReachedMussoorieWithFamily #VaranasiLiveNews