Baghpat News: चुनाव की तैयारी करने पर पूर्व मीडिया प्रभारी को धमकी मिली

संवाद न्यूज एजेंसीअमीनगर सराय। गांव में प्रधान पद के लिए चुनाव की तैयारी करने पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मीडिया प्रभारी प्रशांत चौधरी निवासी फतेहपुर को जान से मारने की धमकी मिली। प्रशांत चौधरी ने सिंघावली अहीर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।फतेहपुर गांव निवासी प्रशांत चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को किसी काम से बाहर गया हुआ था। देर शाम गांव के ही दो लोग उनके घर गए। वहां पर माता-पिता से उसके बारे में पूछताछ की। आरोप लगाया कि दोनों ने उसके माता-पिता के सामने हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही प्रधान पद के लिए चुनाव की तैयारी भी बंद करने के लिए कहा। चुनाव की तैयारी करने पर उसकी हत्या कराने की धमकी दी गई। इससे पूरा परिवार भयभीत है। इस मामले में जांच अधिकारी जितेंद्र का कहना है कि शिकायत मिल गई है। इसमें जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

#FormerMediaIn-chargeReceivesThreatForElectionPreparations #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 11, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: चुनाव की तैयारी करने पर पूर्व मीडिया प्रभारी को धमकी मिली #FormerMediaIn-chargeReceivesThreatForElectionPreparations #VaranasiLiveNews