पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद को मारी गोली, 8.10 करोड़ की साइबर ठगी से जुड़ा मामला सामने आया

साइबर ठगों के हाथों ठगी का शिकार हुए पंजाब के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने सोमवार को पटियाला स्थित अपने घर में गनमैन की बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली उनकी छाती में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पटियाला-राजपुरा रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक है। घटना के वक्त चहल के बेटे ऑफिस गए हुए थे। मामले की जांच करने पहुंची पुलिस को मौके से 12 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है जो आईजी चहल ने डीजीपी गौरव यादव के नाम लिखा है। इसमें उन्होंने अपने साथ हुई 8.10 करोड़ की साइबर ठगी का जिक्र किया है। लिखा है कि इस वजह से वह मानसिक तनाव में हैं। अस्पताल पहुंचे एसपी (सिटी) पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि पूर्व आईजी के दोस्तों ने सोमवार को ही पुलिस के साथ एक नोट साझा किया था, जिसमें आशंका जताई थी कि चहल आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं। इसके तुरंत बाद संबंधित थाना प्रभारी और डीएसपी पूर्व आईजी के घर पहुंचे जहां वह घायल हालत में पड़े थे। उन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उनकी सर्जरी की जा रही है। एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

#CityStates #Chandigarh-punjab #AmarSinghChahal #PunjabPolice #SuicideAttempt #CyberFraud #DgpGauravYadav #SuicideNote #WealthManagementScam #PunjabCrime #Ex-igSuicideAttemptPatiala #PatialaNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद को मारी गोली, 8.10 करोड़ की साइबर ठगी से जुड़ा मामला सामने आया #CityStates #Chandigarh-punjab #AmarSinghChahal #PunjabPolice #SuicideAttempt #CyberFraud #DgpGauravYadav #SuicideNote #WealthManagementScam #PunjabCrime #Ex-igSuicideAttemptPatiala #PatialaNews #VaranasiLiveNews