IPS Anurag Arya: बीएचयू के पूर्व छात्र को 'मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक' से किया गया सम्मानित
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पूर्व छात्र आईपीएस अनुराग आर्य को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से दोबारा सम्मानित किया गया। अनुराग आर्य बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। अपराध संबंधी अनेक जटिल मामले को सुलझाने तथा शांति व कानून व्यवस्था बनाने में आईपीएस अनुराग आर्य के असाधारण कार्य के लिए 'मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक' से सम्मानित किया गया। इस पर बीएचयू के प्रशासनिक अधिकारियों ने आईपीएस अनुराग आर्य को शुभकामना और बधाई दिया है। यह सम्मान उनकी असाधारण प्रतिबद्धता, दृढ़ता और सार्वजनिक सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के प्रति उनके गहन कर्तव्यबोध का प्रमाण है। इससे पहले वर्ष 2024 अगस्त में भी उन्हें इस उत्कृष्ट पदक से नवाजा जा चुका है। रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उन्हे इस पदक से सम्मानित किया।
#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #IpsAnuragArya #BhuVaranasi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:47 IST
IPS Anurag Arya: बीएचयू के पूर्व छात्र को 'मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक' से किया गया सम्मानित #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #IpsAnuragArya #BhuVaranasi #VaranasiLiveNews
