Wi-Fi: वाई-फाई पासवर्ड भूल गए? तो इन आसान तरीकों से करें रिकवर
वाई-फाई का पासवर्ड भूल जाना हम सभी के लिए एक सिरदर्द है। हम सभी के साथ ऐसा कभी न कभी हुआ है। मान लीजिए आप एक नया फोन या लैपटॉप लेकर आए हैं और उसे सेट-अप करना चाहते हैं, लेकिन आपको याद ही नहीं आ रहा कि वाई-फाई का पासवर्ड क्या है हो सकता है कि वह पासवर्ड राउटर के पीछे लिखे किसी लंबे कोड में हो, या घर में किसी पुराने नोट पर लिखा हो। लेकिन घबराएं नहीं, आपको अपने दोस्तों या परिवार वालों को परेशान करने की जरूरत नहीं है। हमने यहां कुछ ऐसे आसान तरीके बताए हैं जिनसे आप अपने कनेक्टेड डिवाइस पर ही अपना वाई-फाई पासवर्ड देख सकते हैं। यह तरीका तभी काम करेगा जब डिवाइस का पासवर्ड बदला न गया हो। अगर पासवर्ड बदल दिया गया है और आपका डिवाइस कनेक्ट नहीं हो पा रहा है, तो आपको नेटवर्क एडमिन से नया पासवर्ड मांगना होगा। 1. एंड्रॉयड (Android) अगर आप गूगल पिक्सेल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं, फिर नेटवर्क एंड इंटरनेट और इंटरनेट पर टैप करें। अब जिस नेटवर्क से आप कनेक्टेड हैं, उसके नाम के आगे बने गियर आइकन पर टैप करें।अगली स्क्रीन पर शेयर बटन दबाएं और फिंगरप्रिंट या पिन से अपनी पहचान वेरीफाई करें।आपको एक QR कोड दिखाई देगा और उसके ठीक नीचे वाई-फाई पासवर्ड लिखा होगा। अगर आप सैमसंग गैलेक्सी फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो सेटिंग्स खोलें, कनेक्शंस चुनें और फिर वाई-फाई पर जाएं।करंट नेटवर्क के आगे बने गियर आइकन पर टैप करें।यहां पासवर्ड के स्थान पर आपको स्टार (****) दिखेंगे। उसके पास बने आई (आंख) के आइकन पर टैप करें और अपना पिन या फिंगरप्रिंट डालें। अब आपको पासवर्ड साफ-साफ लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा।अन्य एंड्रॉयड फोन में भी सेटिंग्स लगभग समान होती हैं। आप वहां ऑटो-रिकनेक्ट जैसे अन्य फीचर्स भी देख सकते हैं। 2. आईओएस (iOS) अगर आप आईफोन यूजर हैं, तो यह और भी आसान है। इसके लिए सेटिंग एप खोलें और वाई-फाई पर टैप करें।आप जिस नेटवर्क से कनेक्टेड हैं, उसके नाम के आगे बने छोटे नीले 'i' आइकन पर टैप करें। पासवर्ड वाली जगह पर टैप करें।फोन आपसे फेस आईडी या पासकोड मांगेगा। जैसे ही आप इसे वेरीफाई करेंगे, पासवर्ड दिखाई देगा।स्क्रीन पर एक कॉपी का ऑप्शन भी आएगा ताकि आप इसे आसानी से शेयर कर सकें।यहां आप लो डाटा मोड भी ऑन कर सकते हैं या नेटवर्क को फॉरगेटभी कर सकते हैं। 3. विडोंज (Windows) विंडोज पर पासवर्ड देखने के लिएस्टार्ट मेनू से सेटिंग्स खोलें।नेटवर्क एंड इंटरनेट और फिर वाई-फाई चुनें। जो नेटवर्क कनेक्टेड है, उसके नाम पर क्लिक करके उसकी प्रॉपर्टी में जाएं।नीचे स्क्रॉल करें और व्यू वाई-फाई सिक्योरिटीकी के आगे बने व्यू बटन पर क्लिक करें।एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपका पासवर्ड लिखा होगा।आप मैनेज नोन नेटवर्क्स में जाकर पुराने नेटवर्क्स को हटा (फॉरगेट) भी सकते हैं। 4. मैक ओएस (macOS) मैक पर सेव किए गए पासवर्ड को ढूंढने के लिएएपल मेनू खोलें और सिस्टम सेटिंग्स पर क्लिक करें, फिर वाई-फाई चुनें।नीचे स्क्रॉल करके नोन नेटवर्क्ससेक्शन में जाएं।जिस नेटवर्क का पासवर्ड चाहिए, उसके आगे बने तीन डॉट्स () पर क्लिक करें।कॉपी पासवर्ड का विकल्प चुनें। पासवर्ड देखने के लिए इसे किसी भी टेक्स्ट एप (जैसे नोट्स) में पेस्ट करें (Cmd+V दबाएं)। आप एडवांस्ड सेटिंग्स में जाकर अपने मैक की नेटवर्क हिस्ट्री भी देख सकते हैं।
#Tips #National #Wifi #TechTips #Android #Iphone #Windows #Macos #Internet #HowTo #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 10:19 IST
Wi-Fi: वाई-फाई पासवर्ड भूल गए? तो इन आसान तरीकों से करें रिकवर #Tips #National #Wifi #TechTips #Android #Iphone #Windows #Macos #Internet #HowTo #VaranasiLiveNews
