Forest Fire: सोमेश्वर रेंज के जंगल में लगी आग, वन संपदा को नुकसान; धुएं के कारण क्षेत्र में दृश्यता हुई कम
अल्मोड़ा केविकासखंड ताकुला के अंतर्गत सोमेश्वर रेंज क्षेत्र के जंगल में आग धधक गई। हवा चलने से आग तेजी से पूरे जंगल में फैल गई। आग से वन संपदा को नुकसान पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सोमेश्वर रेंज क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब नौ बजे आग भड़क उठी। शुरुआत में आग सीमित क्षेत्र तक थी लेकिन हवा चलने और समय पर पर्याप्त संसाधन उपलब्ध न होने के कारण यह तेजी से फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हंस फाउंडेशन के फायर फाइटरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। साथ ही वन विभाग को सूचना दी। सूचना के बावजूद दो वनकर्मी मौके पर पहुंचे जिससे आग पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो सका। आग ने आसपास के सघन जंगल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। कई वनस्पतियां, औषधीय पौधे, जंगली जीव, पक्षी और कीट-पतंगे प्रभावित हुए हैं। आग से उठते धुएं के कारण क्षेत्र में दृश्यता बेहद कम हो गई जिससे आग बुझाने के कार्य के साथ-साथ आसपास के गांवों और मार्गों पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है। आग बुझाने में ये रहे शामिल आग बुझाने में हंस फाउंडेशन की फायर फाइटर हेमा नेगी, तारा मिश्रा, नीमा जोशी, दया अधिकारी, भावना अधिकारी, महेश जोशी के अलावा सरस्वती देवी, विमला देवी, वन विभाग के आयुष नौटियाल, रमेश आदि शामिल रहे।
#CityStates #Almora #UttarakhandForestFire #AlmoraForestFireNews #UkNews #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:26 IST
Forest Fire: सोमेश्वर रेंज के जंगल में लगी आग, वन संपदा को नुकसान; धुएं के कारण क्षेत्र में दृश्यता हुई कम #CityStates #Almora #UttarakhandForestFire #AlmoraForestFireNews #UkNews #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
