Una News: पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र में जंगल में लगी आग, पांच हजार का नुकसान
अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर पाया काबूसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र के समीप शुक्रवार दोपहर जंगल में आग लग गई। सूखी झाड़ियों के कारण आग तेजी से फैलने लगी। घटना की सूचना उद्योग संचालकों की ओर से अग्निशमन विभाग ऊना को दी गई। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया।इस घटना में करीब पांच हजार रुपये की वन संपदा जलकर नष्ट हो गई। यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो आग औद्योगिक क्षेत्र तक पहुंच सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बीते वर्ष क्षेत्र में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई थीं। फायर स्टेशन ऊना के अंतर्गत कुल 180 आग की घटनाएं दर्ज की गई थीं, जिनमें लगभग 66,46,500 रुपये के नुकसान का आकलन किया गया था। अग्निशमन विभाग की टीम ने सभी मामलों में समय पर कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया।कोटपंडोगा औद्योगिक क्षेत्र के समीप जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम को मौके पर रवाना किया गया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में लगभग पांच हजार रुपये का नुकसान हुआ है। -सुरेश कुमार, फायर स्टेशन अधिकारी, ऊना
#ForestFireInPandogaIndustrialArea #LossOfRs5 #000 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:38 IST
Una News: पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र में जंगल में लगी आग, पांच हजार का नुकसान #ForestFireInPandogaIndustrialArea #LossOfRs5 #000 #VaranasiLiveNews
