UP: कानपुर में पहली बार होगी PIT NDPS की कार्रवाई, आरोपी 2010 व 2014 में भी हो चुका है गिरफ्तार, रिपोर्ट भेजी

कानपुर कमिश्नरी पुलिस बीते साल 18 क्विंटल गांजे के साथ गिरफ्तार हुए आजमगढ़ के रामसागर यादव पर एनएसए की तरह पीआईटी एनडीपीएस एक्ट लगाने की तैयारी में है। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने इसकी रिपोर्ट डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के अनुमोदन के बाद शासन को भेज दी है। यह कमिश्नरी में पहली और प्रदेश भर में पांचवीं कार्रवाई होगी। सबसे पहली कार्रवाई 2024 में संत कबीरनगर में हुई थी। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि कानपुर समेत आसपास के जिले में गांजे समेत अन्य मादक पदार्थों की तस्करी का खेल चल रहा है। इससे जुड़े गिरोह ओडिशा और अन्य राज्यों से गांजा लाकर चोरी छिपे शहर में सप्लाई करते हैं। कमिश्नरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की ओर से कई बार कार्रवाई की जा चुकी है।

#CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #PitNdps #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 09:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कानपुर में पहली बार होगी PIT NDPS की कार्रवाई, आरोपी 2010 व 2014 में भी हो चुका है गिरफ्तार, रिपोर्ट भेजी #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #PitNdps #VaranasiLiveNews