Mandi News: कांग्रेस अध्यक्ष में पहली बार महिला को मौका, चंपा को सौंपी जिम्मेदारी
मंडी। पूर्व मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर को पार्टी हाईकमान ने मंडी जिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह पहला मौका है जब मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की कमान किसी महिला को सौंपी गई है। इससे पहले तक इस पद पर पुरुषों का ही कब्जा रहा है। 50 वर्षीय चंपा ठाकुर का बचपन से ही राजनीति से गहरा नाता रहा है। उनके पिता कौल सिंह ठाकुर कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शामिल हैं। चंपा ठाकुर अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं। चंपा ठाकुर ने वर्ष 1993 में एनएसयूआई से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की। 1999 तक एनएसयूआई और युवा कांग्रेस में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। चंपा ठाकुर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव, महिला कांग्रेस की महासचिव और उपाध्यक्ष का दायित्व भी संभाल चुकी हैं। 2005 से चंपा ठाकुर चुनावी राजनीति में उतरी और लगातार चार बार अलग-अलग वार्डों से जिला परिषद की सदस्य निर्वाचित हुईं। मौजूदा समय में भी चंपा ठाकुर जिला परिषद की सदस्य हैं। एक बार जिला परिषद की चेयरपर्सन भी रह चुकी हैं। चंपा ठाकुर वर्ष 2017 और 2022 में दो बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मंडी सदर से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। चंपा ठाकुर के पति डाॅ. जोगिंद्र ठाकुर श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में डिप्टी एमएस के पद पर कार्यरत हैं। इनका बेटा एमबीबीएस करने के बाद अब आगे की पढ़ाई कर रहा है। बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ रही हैं।उधर, चंपा ठाकुर ने अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी हाईकमान का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सौंपे गए दायित्व का वह बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करेंगी। जिला में संगठन को मजबूत किया जाएगा। सभी को एकजुट करके पार्टी को नए मुकाम पर ले जाने का प्रयास रहेगा। संवाद
#ForTheFirstTime #AWomanHasBeenAppointedAsCongressPresident #WithChampaBeingGivenTheResponsibility. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:12 IST
Mandi News: कांग्रेस अध्यक्ष में पहली बार महिला को मौका, चंपा को सौंपी जिम्मेदारी #ForTheFirstTime #AWomanHasBeenAppointedAsCongressPresident #WithChampaBeingGivenTheResponsibility. #VaranasiLiveNews
