Smartphone Setup: नया फोन सेटअप करते समय न करें ये चूक, इन खास सेटिंग्स से अनलॉक करें अपने फोन की असली पावर
अगर आपके नए फोन का डिस्प्ले वैसा स्मूद नहीं दिखता जैसा होना चाहिए, तो जरूरी नहीं है कि फोन में ही कोई खराबी हो। क्योंकि जब भी हम कोई नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो हमारा ध्यान उसके डिजाइन, कैमरा और रैम जैसे भारी-भरकम स्पेसिफिकेशन्स पर होता है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि महंगा फोन भी कुछ महीनें बाद अपनी कीमत के अनुसार अनुभव नहीं देता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादातर लोग नया फोन हाथ में आते ही उसे जल्दबाजी में सेटअप करते हैं और Next-Next करके डिफॉल्ट सेटिंग्स पर ही फोन चलाना शुरू कर देते हैं। स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइस को बॉक्स से बाहर निकालते समय ऐसी सेटिंग्स पर रखती हैं जो बैटरी बचाने के लिए होती हैं, न कि बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए। इस वजह से एक पावरफुल प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले होने के बावजूद आप उसका केवल 60-70 प्रतशित पोटेंशियल ही इस्तेमाल कर पाते हैं, लेकिन कुछ जरूरी बदलाव करके आप अपने फोन को न केवल तेज बना सकते हैं, बल्कि उसे अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं उन सेटिंग्स के बारे में जिन्हें फोन खरीदते ही तुरंत बदल लेना चाहिए। 1. ज्यादा स्मूद करने के लिए जेस्चर नेविगेशन ऑन करें नया फोन सेटअप करते समय स्मार्टफोन आमतौर पर यूजर को थ्री-बटन नेविगेशन और जेस्चर नेविगेशन में से एक चुनने का विकल्प देता है। ज्यादातर लोग पुराने अनुभव के कारण थ्री-बटन लेआउट चुन लेते हैं, लेकिन अगर आप फोन को स्मूद और फास्ट इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो जेस्चर नेविगेशन बेहतर विकल्प है। जेस्चर नेविगेशन से स्क्रीन के नीचे तीन बटन जगह नहीं घेरते और फोन को स्वाइप जेस्चर से आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। किनारों से स्वाइप कर बैक जाना, नीचे से ऊपर स्वाइप कर हाल में खुले एप्स देखना और ऊपर से नीचे स्वाइप कर क्विक सेटिंग्स खोलना । ये सभी फोन को तेज और आसान बनाते हैं। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं। फिर सिस्टम में जाकर जेस्चर के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर सिस्टम नेविगेशन में जाकर जेस्चर नेविगेशन ऑन कर दें। ये भी पढ़े:CES 2026: इन 5 अनोखे गैजेट्स ने दुनिया को चौंकाया, इनको देखकर दंग रह जाएंगे आप 2. फालतू प्री-इंस्टॉल एप्स हटाएं नया फोन खरीदते समय कई ऐसे एप्स पहले से इंस्टॉल होते हैं, जिनकी जरूरत ज्यादातर यूजर्स को नहीं होती। सेटअप के दौरान इन्हें इंस्टॉल न करने का विकल्प भी मिलता है, लेकिन लोग अक्सर उसे नजरअंदाज कर देते हैं। ये फालतू एप्स बैकग्राउंड में चलकर प्रोसेसर और रैम पर लोड डालते हैं, जिससे फोन स्लो होने लगता है और बैटरी भी जल्दी खत्म होती है। इसलिए फोन सेटअप करने के बाद सबसे पहले उन एप्स को अनइंस्टॉल या डिसेबल करें, जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते। इससे फोन हल्का रहेगा और परफॉर्मेंस में साफ फर्क दिखेगा।
#TechTipsInHindi #National #SmartphoneTips #NewPhoneSetup #PhonePerformance #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 13:06 IST
Smartphone Setup: नया फोन सेटअप करते समय न करें ये चूक, इन खास सेटिंग्स से अनलॉक करें अपने फोन की असली पावर #TechTipsInHindi #National #SmartphoneTips #NewPhoneSetup #PhonePerformance #VaranasiLiveNews
